नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा भी जहरीली हो गई है. द्वारका में ही आज AQI 500 पर पहुंच गया. लगातार छठे दिन दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली के औसत AQI की बात करें तो ये 481 पर पहुंच गया है. सांस लेना दूभर हुआ तो ग्रैप-4 आज से लागू हो रहा है. यानी दिल्ली में जरूरी वाहनों को ही आने की इजाजत मिलेगी. बाहरी और डीजल वाहनों के प्रवेश पर सख्ती बरती जाएगी. साथ ही सरकार ने 9वीं तक स्कूल बंद करके ऑनलाइन क्लास शुरू करवा दी हैं. साथ ही कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम पर आज फैसला लिए जाने की उम्मीद है. #newscityportal #rajasthan #NewsUpdate #news #newsgangapurcity #indianewsupdates/b>